राजगढ़ – सकल पंच राठौड़ समाज का तीन दिवसीय अन्नकूट महोत्सव व सम्मान समारोह हुआ संपन्न, समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

राजगढ़। सकल पंच राठौड़ समाज राजगढ़ द्वारा तीन दिवसीय अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस तुलसीजी व कान्हाजी की हल्दी एवं मेहंदी का कार्यक्रम किया। दूसरे दिन तुलसी विवाह का आयोजन हुआ तथा तीसरे दिन सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा बुधवार को चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में राठौड़ समाज की महिलाए लाल चुंदरी व पुरुष सफेद वस्त्र धारण कर शामिल हुए।

चल समारोह चारभुजा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग तीन बत्ती चौराहा, मैन चौपाटी, बस स्टैंड, श्री राम मंदिर, चबूतरा चौक, लाल दरवाजा से पुनः श्री चारभुजा मंदिर पर समाप्त हुआ। चल समारोह में मुख्य आकर्षक बग्गी में श्री तुलसी व कान्हाजी भी विराजमान थे। चल समारोह समापन पश्चात भगवान चारभुजा नाथ की आरती कर अन्नकुट का आयोजन हुआ।

वही सम्मान समारोह में जिन घरों में बालिकाओं जन्म हुआ उनका सम्मान किया गया। जिसमें 8 बालिकाओं का सम्मान हुआ। साथ ही समाज गौरव में नेहा अमन राठौड़ , अभिषेक मुकेश राठौड़, दीपक राठौड़ का सम्मान किया। साथ ही विगत वर्ष कक्षा 8वी, 10वी व 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही समाज के वरिष्ठ जन व दानदाताओं का सम्मान भी किया गया।

आयोजन में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सकल पंच राठौड़ अध्यक्ष राधेश्याम शंकरलाल राठौड़ ने आभार व्यक्त किया। जानकारी अन्नकुट समिति अध्यक्ष गौतम भारतलाल राठौड़ ने दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!