सरदारपुर। कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार को जिलेभर में राजस्व अधिकारियों द्वारा खाद दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसी के तहत सरदारपुर एसडीएम आशा परमार ने राजगढ़ में विभिन्न खाद दुकानों का निरीक्षण कर पंजियो को देख स्टॉक की जांच की। इस दौरान एसडीएम आशा परमार ने खाद दुकानों के लाइसेंस की जांच करते हुए दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों पर खाद के भाव की सूची चस्पा करें तथा खाद के स्टॉक का मशीन से मिलान भी करें।
वही तहसीलदार मुकेश बामनिया ने सरदारपुर में स्थित मंगलम ट्रेडर्स तथा चौधरी कृषि सेवा केंद्र सहित अन्य खाद दुकानों का निरीक्षण किया तथा दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट अवश्य लगाए तथा बिना असुविधाओं के किसानों को खाद का वितरण करें।