सरदारपुर – शिक्षकों के साथ हुई घटनाओं के विरोध में ट्राइबल वेल्फेयर टीचर एसोसिशन के बैनर तले शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन

सरदारपुर। कैलाशपुर में प्राचार्य और शिक्षकों को बांधकर पिटाई करने और छतरपुर में छात्र द्वारा प्राचार्य को गोली मारकर हत्या करने की घटना के विरोध में मंगलवार को ट्राइबल वेल्फेयर टीचर एसोसिशन सरदारपुर के बैनर तले शिक्षकों ने रैली निकालकर एसडीएम आशा परमार सरदारपुर को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में शिक्षकों ने घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान पर वरिष्ठ प्राचार्य जेपी मांधन्या, लोधी सर, सोना मोरे, सुनिल संचेति, डॉ. शिरीन कुरेशी, गौरव निगवाल, लाभु चारण, विष्णु रघुवंशी, रमेश निनामा, अनोखी लाल चौधरी, राजपाल सिंह राठौर, सादिक कुरैशी, रामप्रसाद बाजपेई, अरविन्द भावसर, अश्विनी दीक्षित, बसंत पंचोली, आशा वैष्णव, वर्षा पंवार सहित अनके शिक्षक उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!