सरदारपुर। भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौपा। भारतीय किसान संघ द्वारा सौपे गए ज्ञापन में सोयाबीन की फसल के नुकसानी का सर्वे कर मुआवजा व बीमा किसानों के खाते में शीघ्र डालने, सरदारपुर क्षेत्र के बचे हुए गांवो को मां नर्मदा माही लिंक परियोजना से जोड़ने, भारत मे चीन की लहसुन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने, जंगली जानवर घोड़ा रोज व सुअर की समस्या का समाधान करने, सरदारपुर तहसील अंतर्गत खरमोर अभ्यारण के कारण 14 गांवो की कृषि भूमि मकानों की जमीन की खरीदी बिक्री पर लगा प्रतिबंध हटाने तथा सोयाबीन का न्यूनतम मूल्य 6 हजार रुपये करने की मांग की गई। भारतीय किसान संघ द्वारा ज्ञापन में चेतावनी दी कि समस्याओ का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन का वाचन भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश पाटिदार ने किया। इस दौरान किसान संघ के जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम बड़गोता, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह राठौड़, तहसील मंत्री रूपचंद कुमावत, भारतसिंह पटेल, मुन्नालाल चौधरी, जगदीश नागौरा, छगनलाल चौहान, हेमाजी भायल, गोवर्धनलाल पटेल, पूंजा चौहान, कालूराम पाटीदार सहित अन्य मौजुद रहें।