राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में ‘अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण’ हुआ प्रारंभ

राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत अल्पावधि रोजगारोन्मुखी 20 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप ) धार द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एल.एस.अलावा ने अध्यक्षता की एवं मुख्य वक्ता प्रकाश तिलक जिला समन्वयक (सेडमैप) एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर.के. जैन वाणिज्य विभागाध्यक्ष थे, प्रोफेसर आर.के. जैन ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण में सहभागिता हेतु प्रेरित किया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से सुने समझे एवं उसके नोट्स बनाने हेतु प्रेरित किया।

मुख्य प्रशिक्षक तिलक ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए प्रयास एवं संघर्ष करना पड़ेगा और साथ ही विद्यार्थियों को किसी क्षेत्र विशेष में कौशल( स्किल) सीखना चाहिए आदि बातों पर विशेष जोर दिया है। प्रशिक्षण में महाविद्यालय के 50 से 60 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन करियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर डी.एस.मुजाल्दा ने किया एवं अंत में आभार डॉ मोहित सिंह चौहान ने व्यक्त किया। इस क्रार्यक्रम में डॉ. ममता दास, डॉ. राकेश शिन्दे, प्रो.सुरेन्द्र रावत, डॉ.निधि बाजपेई, स्नेहलता मण्डलोई, डॉ.राधा अलन्से, जितेन्द्र भगारे, लालिमा विजयवर्गीय, रीना खाण्डेकर, बसंती मुझाल्दा, विजयाराजे दरबार, महेन्द्र अलावा, कमलेश चौहान, बिन्दु गोखले, मीना अलावा, खुशी गेहलोत, योगेश सांकला व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!