राजगढ़। नगर में नया बस स्टैंड स्थित गांधी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। फिलहाल प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किसने किया है यह स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस बस स्टैंड क्षेत्र में लगें सीसीटीवी कैमरे खंगाले में जुटी है।
दरअसल राजगढ़ के नया बस स्टैंड पर वर्षो से गांधी प्रतिमा स्थापित है। अल सुबह लोगो ने देखा तो गांधी प्रतिमा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी तथा आसपास लगी हुई रैलिंग भी पूरी तरह टूटी हुई थी। आज शनिवार सुबह करीब सवा 5 बजे स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन व सीएमओ आरती गरवाल, पार्षद प्रतिनिधि गुरु (प्रवीण) जैन, राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक चौहान मौके पर पहुंचे।
नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि गांधी प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे तथा राजगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई है। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किसने किया है इसको लेकर पुलिस बस स्टैंड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच कर रही है।