Diwali Lantern
ब्रेकिंग

दसाई – इच्छापूर्ण हनुमान धाम गंगाजलिया पर हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन

दसाई। इच्छापूर्ण हनुमान धाम गंगाजलिया पर शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। प्रातः 6 बजे आरती के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ होगे। नगर के पण्डितो द्वारा हनुमानजी का महाभिषेक किया जावेगा,साथ ही यज्ञ, हवन सम्मन्न होगा। सरदार पटेल चौक से विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी जो नगर भ्रमण कर गंगाजलिया हनुमान मन्दिर पहुंचेगी जहाॅ दोपहर में महाआरती का आयोजन होगा।

हनुमानजी को इस पावन अवसर पर 56 भोग लगाया जाएगा। दोपहर में विशाल भण्डारे का आयोजन होगा जिसमे नगर सहित आसपास के हजारो श्रद्वालू इसका लाभ लेगे। सिद्वेश्वर रामायण मंडल काकनवासी (झाबुआ) के द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड पाठ किया जाएगा। रात्रि में नगर के देश में अधिकारी पद पर पदस्थ होकर सेवा दे रहे उनका सम्मान समारोह का आयोजन समिति द्वारा किया जावेगा वही रात्रि में पारस पाटीदार टीम धामनोद द्वारा भजनो की प्रस्तुति देगे। वही महाआरती में केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर अपनी उपस्थिति दर्ज कर आरती का लाभ लेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!