राजगढ़। कृषि उपज मंडी प्रांगण में व्यापारियों के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम के अंदर रखी आठ बाइक भी जलकर खाक हो गई। व्यापारी के सोयाबीन के साथ ही बारदान भी जल गए। आग पर काबू पाने के लिए दो घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करना पड़ी।
बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे राजेंद्र करनावद के मंडी प्रांगण स्थित टीन शेड के गोदाम में अचानक आग गई। हालांकि आग लगने के कारण अस्पष्ट है, लेकिन लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि गोदाम के अंदर हम्मालों की बाइक रखी थी। जो गर्मी के दबाव के कारण बाइक की पेट्रोल टंकी में आग लगी हैं। सूचना मिलते ही मंडी प्रशासक एवं एसडीएम आशा परमार, थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल भी मौके पर पहुंचे।

आग की सूचना मिलते ही व्यापारियों और हम्मालों ने ताबड़तोड़ पानी की व्यवस्था एवं नगर परिषद के फायर बिग्रेड के माध्यम से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने में तीन फायर बिग्रेड, तीन प्रायवेट टेंकर एवं नपं के पानी के टेंकरों का उपयोग किया गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन ने नगर परिषद की टीम के साथ मौके पर मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने लग गए थे। बताया जा रहा है कि आगजनी से साढ़े तीन हजार बारदान, करीब 100 क्विंटल सोयाबीन एवं हम्मालों की आठ बाइक जली हैं।