राजगढ़। नगर बढ़ते आवारा पशुओं से चिंताजनक स्थिति उतपन्न हो गई है। बीते दिनों स्कूल से घर लौट रही एक बालिका पर आवारा पशु ने हमला कर उसे घायल कर दिया था। साथ ही जगह-जगह आवारा पशुओं की बैठक से नगरवासी भी परेशान हैं।
इसको लेकर गुरूवार को राजगढ़ के भारतवासी ग्रुप के अजय जायसवाल, धर्मेंद्र भंडारी, निलेश सोनी, अंतिम पँवार, चंदन शर्मा व अक्षय भंडारी ने राजगढ़ नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनेरिया से मुलाकात कर उन्हें इस चिंताजनक स्थिति से अवगत करवाया। साथ ही नगर में बढ़ते आवारा पशुओ को शीघ्र पकड़ने की बात कही। जिस पर सीएमओ ने आवारा पशुओं को पकड़ने की मुहिम चलाने का आश्वासन देते हुए सभी दरोगाओं को आवश्यक निर्देश दिए है।