ब्रेकिंग

सरदारपुर में 4 सितंबर को भजन संध्या में गोेकुल शर्मा देंगे प्रस्तुती, बालीपुर धाम के योगेश महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन

सरदारपुर। नगर के बस स्टैण्ड पर देश प्रेमी मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेश महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजन का यह छटा वर्ष है। इस वर्ष आकर्षक गणेश प्रतिमा महाराष्ट्र के कलाकार द्वारा बनाई गई है जिसकी स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन की जाएगी।

4 सितंबर 2025 को खेल परिसर मैदान सरदारपुर पर बालीपुर धाम के गुरूदेव श्रीश्री 1008 योगेश महाराज के पावन सानिध्य मे आयोजित भव्य भजन संध्या मे देश के प्रसिध्द भजन गायक गोकुल शर्मा राजस्थान एवं गायक कलाकार शशांक तिवारी कुन्दनपुर अपने भजनो की शानदार प्रस्तुती देंगे। भजन संध्या रात्रि 8 बजे प्रारंभ होंगी।

देश प्रेमी मित्र मंडल द्वारा बालीपुर धाम के गुरूदेव योगेश महाराज को बालीपुर धाम पहुचकर निमंत्रण दिया। वही दिनांक 30 अगस्त से 5 सितंबर तक बस स्टैण्ड पर रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट स्पर्धा का भी आयोजन किया जा रहा है।।जिसमे प्रथम पुरूस्कार 7000 एवं द्वितीय पुरूस्कार 4000 रूपये हैं। उक्त जानकारी मंडल के विष्णु चोधरी द्वारा दी गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!