ब्रेकिंग

रिंगनोद – भाजपा राजगढ़ ग्रामीण मंडल के नवागत मंडल अध्यक्ष आशीष जैन ने तिरला क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

रिंगनोद। भारतीय जनता पार्टी राजगढ़ ग्रामीण मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष आशीष जैन ने सोमवार को मंडल प्रवास किया। इस दौरान तिरला एवं फुटतलाव शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की। तिरला शक्ति केंद्र से पार्टी के वरिष्ठ भूरा भगत, झीतरा काका, सुमित अमलियार, दिलीप सोलंकी, विशाल डोडियार से पार्टी के आगामी कार्यक्रमो को लेकर चर्चा की।

वही फुटतालाब शक्ति केंद्र में वरिष्ठ नेता स्व. पानू सिंह मावी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत सिंह मावी पूर्व जनपद सदस्य, गुमानसिंह मावी एवं चौबारा के शेरसिंह से पार्टी के आगामी कार्यक्रमो व भाजपा की रीति-नीति से अवगत करवाया।

इस दौरान ज्वाला सोलंकी, प्रतीक पाटीदार, नारायण परिहार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। उक्त जानकारी भाजयुमो मंडल महामंत्री राहुल प्रताप सिंह राठौर ने दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!