ब्रेकिंग

सरदारपुर – जनजाति विकास मंच ने जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन, प्रतिभाओं के साथ शिक्षकों का भी हुआ सम्मान, SDOP परिहार ने कहा- विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पालन कठोरता से करें

सरदारपुर। विद्यार्थी को अपने जीवन में अनुशासन का पालन कठोरता से करना चाहिए और अपनी पढ़ाई में भरपूर मेहनत करना चाहिए। साथ ही अपने दैनिक जीवन में दिनचर्या का नियोजन करते हुए स्वास्थ्य का भी अवश्य ध्यान रखें। उक्त बात सरदारपुर एसडीओपी विश्विदीप सिंह परिहार ने सरदारपुर में जनजाति विकास मंच द्वारा आयोजित जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह में कही। साथ ही एसडीओपी ने मौजूद शिक्षको से कहा कि वे अपने जीवन में ऐसे शिक्षार्थियों का निर्माण करे जिससे राष्ट्र निर्माण व देश की सेवा हो सके। जनजाति विकास मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम बोरखेड़े रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने व मुख्य व्यक्ता के रूप में जनजाति कार्य प्रांत प्रमुख कैलाश अमलियार शामिल हुए। इस दौरान रतलाम विभाग प्रमुख राजेश डावर, जिलाध्यक्ष अरविंद डावर (पूर्व सैनिक), जिला पूर्णकालिक रामप्रकाश मछार व ब्लॉक अध्यक्ष भूरालाल गुंडिया भी मंचासीन रहे।

जनजाति प्रतिभा का हुआ सम्मान – कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कैलाश अमलियार ने जनजाति योद्धाओं के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभाओं से कहा कि जिस विषय में आप श्रेष्ठ है, उसका चयन कर उसमें आगे बड़े। अपने क्षेत्र के साथ ही समाज का नाम भी रोशन करे। वही जिलाध्यक्ष अरविंद डावर ने जनजाति विकास मंच का परिचय एवं मंच द्वारा किए जा रहे कार्यो को बताया। कार्यक्रम में सरदारपुर तहसील की विभिन्न शासकीय स्कूलों में जनजाति समाज से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही उनके शिक्षकों का भी सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं भगवान बिरसा मुंडा का चित्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में रतलाम विभाग संयोजक राजेश डावर ने भी अपनी बात रखी और विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन की दिशा बताते हुए कहा जनजाति विकास मंच के द्वारा शिक्षा के क्षेत्रों में भी ऐसे कार्य किये जाते है। कार्यक्रम में करीब 35 हाई स्कूल व हाई सेकेंडरी स्कूलों से लगभग 110 विद्यार्थी व 40 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल हुए।

आयोजन में अतिथियों का परिचय सरदारपुर ब्लॉक के ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीराम परमार ने किया। संचालन मंच के ब्लॉक विधी प्रमुख राहुल भूरिया ने किया तथा आभार रामकिशन बबेरिया ने व्यक्त किया। इस अवसर धार जिला छात्रावास प्रमुख मुकेश बघेल, उपाध्यक्ष धनसिंग सोलंकी और पूंजालाल ग्रेवाल, ब्लॉक प्रभारी सत्यनारायण मावी, किशोर सिंगार, दिनेश भुरिया, मालसिंह मसानिया, रमेश मेड़ा, अजय मोरी, धर्मेंद्र ओसारी, सुनील खराड़ी, सोहन देवदा, कमलसिंह निनामा, सत्यनारायण मकवाना, बंशीलाल भुरिया, रोहन मावी, रामेश्वर सुवानिया, निलेश भाबर, विकास भुरिया, भेरूलाल ओसारी सहित बड़ी संख्या में जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!