राजगढ़। आगामी त्यौहारो को लेकर नगर परिषद सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक एसडीएम आशा परमार एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार, नायब तहसीलदार केआर वास्कले, थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान व सीएमओ ज्योति सुनारिया की उपस्थिति में हुई। बैठक के दौरान नगर के सामाजिक धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर चर्चा हुई। जिस पर आयोजनकर्ताओं ने अपने सुझाव भी रखें।

बैठक के दौरान एसडीएम आशा परमार ने कहा कि राजगढ़ शहर हर पर्व को सौहार्दता के साथ मनाता है, इस बार भी हम इसी परंपरा को कायम रखते हुए उल्लास के साथ त्योंहारो को मनाएं। वही एसडीओपी परिहार ने कहा कि त्योहार भाईचारा और प्रेम को प्रदर्शित करता हैं ओर इसी भाव से हमें त्योहारों को मनाना है ताकी शहर में अमन-चेन बरकरार रहें।
इस अवसर पर थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने भी अपने विचार रखें तथा गणेश मूर्तियों को तय स्थान पर ही विसर्जन करने की अपील करते हुए कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान बच्चों को नदियों पर नही ले जाते हुए नगर परिषद द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही प्रतिमाओ का विसर्जन करें। बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित शासकीय विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।