सरदारपुर। देश प्रेमी मित्र मंडल सरदारपुर द्वारा गणेश महोत्सव अंतर्गत 18 सितंबर को सरदारपुर मे खेल परिसर मैदान पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश के सुप्रसिद्ध गायक गोकुल शर्मा राजस्थान, हिन्दुत्व गायक शशांक तिवारी कुन्दनपुर, स्थानीय गायिका हितांशी सौलंकी राजगढ अपने भजनो की प्रस्तुती देंगे। भजन संध्या रात्रि 8 बजे प्रारंभ होगी।
देश प्रेमी मित्र मंडल के विष्णु चौधरी एवं साहिलराज जैन ने बताया कि आयोजन के दौरान क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं क्षैत्र के वरिष्ठ सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. एमएल जैन का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। भजन संध्या का सरदारपुर सहित सम्पूर्ण धार जिले मे व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है एवं सरदारपुर नगर मे देश प्रेमी मित्र मंडल के सदस्य घर-घर पहुचकर पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र देकर भजन संध्या का आमंत्रण देंगे। आयोजन को लेकर देश प्रेमी मित्र मंडल के सभी सदस्य तैयारियो में जुटे हैं।