राजगढ़ – जनजाति विकास मंच ने किया ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 20 टीमे हुई शामिल, कुशलपुरा की टीम ने हासिल किया पहला स्थान

राजगढ़। नगर के नया बस स्टैंड पर जनजाति विकास मंच ब्लॉक सरदारपुर द्वारा जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री हरिश डांगोर, जनजाति विकास मंच प्रांत संयोजक रूपसिंह नागर, एडीशनल एसपी पारूल बेलापुरकर, सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार, थाना प्रभारी दीपक चौहान, संघ के जिला प्रचार सुमित पारासर, धर्म जागरण प्रांत सह संयोजक ललित कोठारी, मंच के पूर्णकालिक रामप्रकाश मछार, जिला अध्यक्ष अरविंद डावर, ब्लाक प्रभारी सत्यनारायण मावी सहित अन्य अतिथि मंचासिन रहें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडिशनल एसपी पारुल बेलापुरकर ने कहा कि खेलो से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता हैं तथा खेल टीम वर्क और नेतृत्व कौशल का विकास करते हैं। वही मंच के प्रांत संयोजक रूपसिंह नागर ने उपस्थित युवाओं सम्बोधित करते हुए बताया कि कैसे भगवान बिरसा मुंडा ने मात्र 25 वर्ष की आयु में ही अपना बलिदान समाज राष्ट्र देश के लिए दिया। भगवान बिरसा मुंडा ने अपने समाज के लिए राष्ट्र और धर्म का जागरण भी किया है। भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणा को याद करते हुए, सभी युवा अपने गांव में फलियों, में तड़वी, पटेल, पुजारा, बढ़वा, कोटवाल के साथ बैठकर दहेज, दारू, डीजे व मतांतरण पर रोक लगाने का विचार करें। उन्होंने जनजाति नायकों को याद करते हुए 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस ब्लॉक स्तर पर उत्साह से मनाने का आग्रह किया।

कुशलपुरा की टीम रही विजेता –
जिला पूर्णकालिक रामप्रकाश मछार ने कार्यक्रम में कहा कि आगामी कबड्डी प्रतियोगिता जिला स्तर पर होगी। उसके लिए सरदारपुर ब्लॉक से 45 खिलाड़ियों का चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही कुशलपुरा की टीम को लक्ष्य सेंट्रल स्कूल राजगढ़, दूसरे स्थान पर अमझेरा की टीम को जूनापानी सरपंच गंगाराम कटारा, तीसरे स्थान पर जूनापानी की टीम को कंजरोटा सरपंच हेमराज हटिला तथा चौथे स्थान पर रही छात्रवास सरदारपुर की टीम व पांचवे स्थान पर दत्तीगांव की टीम को रामु भाबर रिंगनोद द्वारा पुरस्कार प्रदान किए है। साथ ही अतिथियों द्वारा भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जनजाति विकास मंच ब्लॉक अध्यक्ष भूरालाल गुड़िया, उपाध्यक्ष श्रीराम परमार, राजेश मेड़ा, जिला युवा प्रमुख मुकेश बघेल, ब्लॉक युवा प्रमुख राहुल भूरिया, दिनेश भूरिया, गोपाल कटारा, अजमेर गुंडिया, ब्लॉक मीडिया प्रभारी अजय मोरी सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यकम का संचालन अमर अलावा ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!