सरदारपुर – अमझेरा क्षेत्र के कई किसानो के खातों मे नही पहुंची रेवली की मुआवजा राशि, रेलवे अधिकारी कार्य प्रारंभ करने पहुंचे तो किसानो ने किया विरोध

सरदारपुर। इंदौर दाहोद रेल लाइन का कार्य अमझेरा क्षेत्र में भी प्रारम्भ होना है। रत्नेश्वर मंदिर के समीप बनने वाले रेलवे स्टेशन एवं लाइन के लिए किसानो की भूमि अधिग्रहण कि जा चुकी है। अमझेरा के कुछ किसानो को मुआवजा भी मिल गया है एवं कुछ किसानों के खाते मे अब तक राशि नही आई है। किसानो का कहना है कि रेलवे ने अब तक मुआवजा राशि नही दी है उसके बाद भी कुछ हिस्सों मे ले आउट डाल दिया गया है। वही गेहूं, चने कि फ़सल बुआई का कार्य चल रहा है ऐसे मे अब तक मुआवजा राशि नही मिलने से किसान चिंतित है। इन्ही मांगो को लेकर विगत दिनों किसानो के द्वारा एक आवेदन सरदारपुर एसडीएम को सोपा जिनमे कई मांग रखी गई है।

शनिवार दोपहर में रेलवे के अधिकारी पहुँचे तो किसान आक्रोशित हो गए। किसानों का कहना था कि पिछले दिनों भी हमने एक मांग पत्र सोपा था जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है। किसान राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रेलवे ने जो मुआवजा राशि प्रदान कि है उसमे खेत मे सिचाई के लिए डाली गई पाइप लाइन का मुआवजा नही दिया गया है। साथ ही रेलवे ट्रेक बनने के बाद किसानो के खेत दो हिस्सों मे बट रहे है जिससे एक हिस्से मे जल जमाव होगा जिसका निराकरण के लिए कोई ठोस योजना बनाई जाए साथ ही ट्रेक बनने के बाद खेत के दूसरे भाग मे सिचाई करने के लिए व्यवस्थित पाइप क्रासिंग एवं खेत के उपयोग आने वाले उपकरण ट्रेक्टर, हार्वेस्टर आदि मशीनों के निकलने के लिए व्यवस्थित अंदर पास का निर्माण किया जाए।

किसान राजू शेखावत ने बताया कि रेलवे के द्वारा बाजार भाव के हिसाब से मुआवजा राशि का वितरण नही किया जा रहा है एवं कुछ किसानो को अभी तक राशि भी प्राप्त नही हुई है। इस दौरान भाजपा नेता रवि पाठक, किसान मांगीलाल कुशवाह, संतोष कुशवाह कुलदीप सिह पंवार, देवेंद्र शेखावत सहित अन्य मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!