राजगढ़ प्रेस क्लब का दीपावली मिलन समारोह हुआ संपन्न, थाना प्रभारी को दी विदाई, सकारात्मक और रचनात्मक के नाम से पहचानी जाती हैं, राजगढ़ की पत्रकारिता – टीआई चौहान

राजगढ़। शहर के पत्रकारों ने समाज के लिए हमेशा सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता की हैं। इनकी इन्ही पत्रकारिता के कारण जिले में अलग पहचान मिली हैं। हमेशा राजगढ़ के पत्रकारों की सोच सकारात्मक रही हैं व समाज हित में खबरों का प्रकाशन किया हैं। यहां के पत्रकार समाज के लिए दर्पण समान हैं। उक्त विचार प्रेस क्लब राजगढ़ के दीपावली मिलन समारोह के आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने कही।
राजगढ़ की फोरलेन चौकड़ी स्थित कॉम्पेलेक्स के सभाकक्ष में प्रेस क्लब राजगढ़ का दीपवाली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। इस अवसर पर थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान का धार कोतवाली में स्थानांतरण होने पर उन्हें पत्रकारों ने विदाई दी। इस अवसर पर टीआई श्री सिंह ने कहा कि एक साल के इस कार्यकाल में मैंने राजगढ़ के पत्रकारों को सच व निर्भीकता से पत्रकारिता करते हुए देखा हैं। हमेशा समाजहित के मुद्दों को उठाया हैं। यहां के पत्रकार संगठित होकर अपना कार्य कर रहें है।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत मंगल तिलक लगाकर किया। थाना प्रभारी के विदाई पर प्रेस क्लब व जैन समाज की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने कहा कि सही मायने में पत्रकार वही होता हैं जो हमेशा सच्चाई की बात को सबके बीच मे रखता है। पत्रकारो के सामने कई चुनोतियों होती हैं लेकिन उसके बावजूद भी वे उन चुनोतियों का सामना करते हुए अपनी खबर को जन तक पहुचाने का कार्य करते हैं।

वही नवागत थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह के इस कार्यक्रम में पत्रकारों के विचारों से ही मुझे यहां की पत्रकारिता सकारात्मक दिखाई दे रही है। निश्चित ही मुझे यहां कार्य करने में सहायता मिलेगी। वही सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा ने कहा कि पत्रकारो से कई जानकारी हमे प्राप्त हो जाती है। जिसकी जानकारी हमें भी नही रहती हैं। सहायक जेल अधीक्षक संजय परमार ने इस समारोह को साझा का समारोह बताया ताकि विचारों का आदान-प्रदान हो सकें।

वही आयोजन को प्रेस क्लब के संरक्षक अशोक भंडारी ने संबोधित करते हुए कहा कि राजगढ़ प्रेस क्लब हमेशा समाज के लिए कार्य कर रहा हैं। आयोजन को प्रेस क्लब संरक्षक गोपाल सोनी, सुनील बाफना, अजय जैन, गौरव दुबे, नीलेश सोनी, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वीरेंद्र जैन, विपीन पांडेय, धर्मेंद्र भंडारी, दीपक पावेचा, हुकमसिंह राजपूत, अक्षय भंडारी, सुरेंद्र सिंह हाड़ा, दीपक प्रजापत, विनोद सीरवी, प्रभु राजपूत सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहें। आयोजन में स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने दिया। आयोजन का संचालन दीपक जैन ने किया व आभार प्रेस क्लब सचिव शैलेंद्र पँवार ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

रिंगनोद – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रिंगनोद मंडल का पथ संचलन निकला, सैकड़ो स्वयंसेवको ने किया कदमताल, मुख्यवक्ता शिंदे ने कहा- परिवार में संस्कार व राष्ट्रवाद का भाव जगाकर करें नई पीढ़ी का निर्माण

Read More »
error: Content is protected !!