नरेंद्र पँवार @ दसाई। इच्छापूर्ण हनुमान धाम गंगाजलिया में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया । प्रातः6 बजे आरती के साथ धार्मिक कार्यकम प्रारम्भ हुए। हनुमाजी का महाभिषेक किया गया जिसका लाभ सुरेश नाथाजाडा परिवार ने लिया। 56 भोग के लाभार्थी राधेश्याम नाथाजाडा परिवार लेकर ने भोग लगाया। ध्वजारोहण का लाभ मंगल कुमार मेहता ने लिया। हनुमानजी का मनमोहक श्रंगार किया गया। जिसका लाभ सुरेश नराणमोति परिवार ने लिया। इस अवसर पर सरदार पटेल चौक से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसका समापन हनुमान मन्दिर में किया गया। जहां महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। वही विशाल भण्डारे का आयोजन भी किय।

केंद्रीय राज्यमंत्री हुई शामिल – हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाुकर ने अपनी उपस्थिति देकर हनुमानजी के दर्शन कर सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी। वही भंडारे में शामिल होकर केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने श्रद्धालुओं को भोजन भी परोसा।

शहीद चन्द्रशेखर आजाद विकास समिति ने दिया मांग पत्र –
शहीद चन्द्रशेखर आजाद विकास समिति द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर को दसाई की विभिन्न समस्याओ को लेकर मांगपत्र दिया । जिसमें वर्तमान में दसाई में उपडाकघर है, जिसका उन्नयन कर मुख्य डाकघर बनाना, दसाई में नवीन शासकीय महाविघालय की स्वीकृत करना, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र को उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाना सहित अनेक प्रमुख मांगे रखी। ज्ञापन का वाचन समिति के सचिव नरेन्द्र पंवार ने किया। कर्यक्रम का संचालन राकेश नाहर ने लिया । इस दौरान नारायण मुकाति ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल परमार, मुकेश केवलजी, सुभाष मण्डलेचा ,सुरेश नाथाजाडा, रवि वालासविावाला, राजेश खडीवाला, महेश मारु, दिनेश पटेल, मुकेश पटेल बालमुकुन्द रेणवाला, कवरलाल हिरातेजा, सहित पुखराज पाटीदार, मफतलाल पाटीदार, गोपाल हामड, मदन पाटीदार, मुकेश लोगरजी मौजूद रहे।