दसाई। दसाई की समस्याओ को लेकर धार में उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिह परमार को शहीद चन्द्रशेखर आजाद विकास समिति दसाई द्वारा मांग पत्र सौपा गया।
जिसमें ग्राम दसाई में शासकीय महाविद्यालय की स्वीकृति की मांग की करते हुए बताया कि दसाई सरदारपुर तहसील क्षेत्र का सबसे बडा है, यहां महाविद्यालय नही होने से बच्चों को अपनी शिक्षा के लिये दूर जाना पडता है। ऐसे में यहां महाविद्यालय अति आवश्यक है।
इस अवसर पर समिति से नारायण मुकाति, सुरेश पाटीदार, तरूण जोशी, मुकेश लोगरजीवाला, नरेन्द्र पंवार, कैलाश पाटीदार सहित अन्य उपस्थित रहे।