दसाई – ऑपरेशन सिंदूर के आभार स्वरूप निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल

दसाई। देश की तीनों सेनाओ द्वारा आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आंतकवादी शिविरों एंव आंतकियो को नष्ट करने के अभियान पर आभार स्वरुप नगर में शहीद आजाद चौक से विशाल तिंरगा यात्रा निकाली।

शहीद आजाद चैक पर यात्रा प्रभारी विश्वास पांडे ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई आजाद चौक पहुंची। जहां सभा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान भारत माता की जयकारों से नगर गुंजउठा।

यात्रा में जितेन्द्र रघुवंशी, मुकेश, सुरेश पाटीदार, बाबुलाल चावडा, नारायण मुकाती, दिलीप सोनी, सुभाष मण्डलेचा, कैलाश मारु,शुभम दिक्षित ,धुलजी रेवाटिया, ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल परमार, रवि पाटीदार पुखराज पाटीदार, मुकेश, अर्पित शर्मा,अनिल पाटीदार, मोतीलाल पाटीदार कवरलाल पाटीदार, मनोज पाटीदार, नविन पाटीदार, जीवन पाटीदार, मनिष चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। यात्रा का समापन भारत माता की आरती एंव राष्ट्रगान के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश नाहर ने किया तथा आभार मुकेश केवलजी ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!