धार। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के निर्देश पर कर्मचारियों को जनजाति विभाग में 6 से 8 माह से वेतन नहीं मिलने पर पूरे मध्य प्रदेश में आज शुक्रवार को एक साथ ज्ञापन दिया। इसी के तहत मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी जिला शाखा धार ने जिला ब्रजकांत शुक्ला सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग धार को ज्ञापन दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्मचारी की जायज मांग लंबे समय से वेतन का भुगतान नहीं एवं 2007 से 2016 तक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारी बनाना था जो आज दिनाक तक नहीं बनाया गया। एवं अंशकालीन को श्रम न्यायालय की गाइडलाइन के तहत वेतन का भुगतान किया जाना विषय पर ज्ञापन दिया।
इस दौरान धर्मेंद्र बिरले जिला सचिव, बाबूलाल चौहान जिला संगठन मंत्री, हीरालाल उपाध्याय, नूर मोहम्मद खत्री, महेंद्र वर्मा, नारायण दायमा जिला उपाध्यक्ष ,भारत सिंह ठाकुर प्रांतीय सचिव, गणेश कटारे प्रचार मंत्री, मंजुला मंडलोई, दीपालाल सोलंकी, सुखलाल भिड़े, संजय निर्मल, राधेश्याम मकवाना, राधेश्याम पटेल एवं सहायक आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों मौजूद रहे। उक्त जानकारी मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा धार के जिला अध्यक्ष दंगल दास बैरागी ने दी।