धार। 11 जनवरी 2025 शनिवार को गढ़ कालिका मंदिर परिसर में मांगलिक भवन में प्रातः 11 बजे से सहकार भारती का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सहकार भारती जिला धार के अध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी ने बताया कि रा स्व से संघ के आनुषांगिक संगठन सहकार भारती जिसकी स्थापना लक्ष्मणराव ईनामदार साहब ने 11 जनवरी 1978 को की थी और वर्तमान में पूरे देश में इसकी 657 जिलों में शाखाएं है और सहकारिता क्षैत्र में कार्यरत सबसे बडा और प्रमुख संगठन है।
माहेश्वरी ने बताया कि सहकार भारती जिले में पूरी शक्ति के साथ सुचितापूर्ण सहकारिता को स्थापित करने हेतु संकल्पित है आज होने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे धार जिले के संपूर्ण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त जानकारी सहकार भारती जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार सरदार पाटीदार द्वारा दी गई है।