धुलेट। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को ग्राम धुलेट बस स्टैंड के समीप दो ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक क्रमांक जेजे 37 जी 9153 धीमी गति से बस स्टैंड के सामने सड़क पर जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक क्रमांक जेजे 27 एक्स 9031 ने जोरदार टक्कर मार दी।नटक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीण मौके पर दौड़े और ट्रक में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बस स्टैंड पर भीड़भाड़ होने से बड़ा नुकसान हो सकता था।ट्रक ड्राइवर चालक रोहित रावल ने बताया कि वह मानसा से इंदौर डैशबोर्ड लेकर जा रहा था, तभी अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया।

संकेतक और चेतावनी बोर्डों ना होने से हो रहे हादसे –
रहवासियों का कहना है कि धुलेट बस स्टैंड के पास हादसे होना आम बात हो गई हैं। मुख्य कारण सड़क पर संकेतक और चेतावनी बोर्डों का न होना है। यहां बने गतिरोध पर कोई संकेतक नहीं लगाए गए हैं। अचानक सामने गतिरोध आने पर चालक को ब्रेक लगाना पड़ता है और पीछे से आने वाला वाहन आगे वाले वाहन में टकरा जाता है। गांव के हरीश यादव ने कहा, यहां हर दूसरे दिन हादसा होता है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। अगर समय रहते सुधार न हुआ तो कोई बड़ा हादसा तय है।
वहीं व्यापारी नारायण वर्फा बताया बस स्टैंड पर हमेशा भीड़ रहती है। संकेतक और स्पीड ब्रेकर के बिना यह जगह जानलेवा साबित हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन और एनएचएआई से मांग की है कि गतिरोध के दोनों ओर संकेतक बोर्ड लगाए जाएं।चेतावनी बोर्ड और गति-नियंत्रण के इंतज़ाम किए जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।