राजगढ़। नगर की धार्मिक संस्था श्री चारभुजा युवा मंच की बैठक रविवार शाम को श्री चारभुजा मंदिर पर आयोजित की गई। मंच संरक्षक मांगीलाल राठौर, कैलाश माहेश्वरी एवं धारासिंह चौहान के मार्गदर्शन में बैठक प्रारंभ हुई। इस अवसर पर सर्वानुमति से निर्विरोध अध्यक्ष सौरभ गर्ग को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर गत वर्ष का आय-व्यय का भी प्रस्तुत किया गया। वही निवर्तमान अध्यक्ष राकेश सोलंकी का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही उनके कार्यकाल की प्रशंशा भी की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष गर्ग ने कहा कि धार्मिक क्षेत्र में मंच एक अग्रणी संस्था हैं। आगामी दिनों में हमारा प्रयास रहेगा कि धार्मिक के अलावा सामाजिक क्षेत्र में जनमानस के कल्याण के लिए मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इसके लिए मंच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। निवर्तमान अध्यक्ष राकेश सोलंकी ने कहा कि मंच में सदस्यों ने हमेशा से ही समर्पित भाव से कार्य किया हैं। मंच संरक्षक धारासिंह चौहान ने कहा कि पिछले 37 वर्षों से संस्था द्वारा श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के समापन अवसर पर ऐतिहासिक धर्मयात्रा निकाली जा रही हैं। यह सब संस्था के सदस्यों की मेहनत और लगन का परीणाम हैं। मंच ने हमेशा से ही बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज को एक धागे में पिरोने का कार्य किया हैं। मंच का लक्ष्य है कि सनातन धर्म को और अधिक मजबूती प्रदान किया जा सके।
सात सितंबर को निकलेगी धर्मयात्रा –
स्मरणीय है कि संस्था के नेतृत्व में सनातन धर्म के 13 मंदिरों में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के समापन अवसर पर प्रतिवर्ष ऐतिहासिक धर्मयात्रा निकाली जाती हैं। इसके अलावा अन्य धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं। इस वर्ष 7 सितंबर 2025 को धर्मयात्रा निकाली जाएगी।इस अवसर पर मनोज माहेश्वरी, नवीन बानिया, मुकेश माहेश्वरी, गोपाल माहेश्वरी, अंतिम कमेड़िया, मनीष मकवाना, दुर्गाप्रसाद सोलंकी, ओमप्रकाश परमार, गोविंद मोरी, पवन जोशी आदि सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन सुजीत ठाकुर ने किया। आभार निवर्तमान अध्यक्ष राकेश सोलंकी ने व्यक्त किया।