राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाडे के तहत विद्यार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

राजगढ़। श्री राजेंद्र सुरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में 1 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की रासेयो. इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित किया।

इसके बाद महाविद्यालय के उद्यान में एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास से प्लास्टिक की बोतल, पाॅलीथीन एवं कचरा विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा एकत्रित कर स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी सेवा दी। कार्यक्रम के दुसरे चरण में 35 छात्राओं व 16 छात्रों एवं डाॅ. डीएस मुजाल्दा, डाॅ.ममता दास, महेश उपाध्याय और 12 शिक्षकों ने महाविद्यालय की नवीन भवन के प्रागंण से प्लास्टिक, जंगली घासं/पौधे एवं गाजरघास एकत्रित की। अंत में सभी रासेयो. स्वयंसेवक एवं विद्यार्थियों ने स्वच्छता अपनाने का प्रण लिया।

इस दौरान महाविद्यालय के प्रो.सरिता जैन, प्रो.आरके जैन, डाॅ. सपना कासलीवाल, डाॅ. रंजना पाटीदार, डाॅ. जितेन्द्र भगोरे, डाॅ. निधि बाजपेई, बसंती मुझाल्दा, डाॅ. मोहितसिंह चौहान, लालिमा विजयवर्गीय, स्नेहलता मण्डलोई, दिपेश डांगी, कमलेश चैहान, अजय राठौर आदि का योगदान रहा। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन व संचालन रासेयो. कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सुरेन्द्र रावत द्वारा किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!