राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में मनाया सुशासन दिवस, बड़ी संख्या में विद्यार्थी हुए शामिल

राजगढ़। श्री राजेंद्र सुरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर -राजगढ़ में स्वामी विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ द्वारा प्रभारी प्राचार्य प्रो.सरिता जैन की अध्यक्षता में एवं प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर डी.एस. मुजाल्दा के मार्गदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर सुरेंद्र रावत विज्ञान संकाय प्रभारी द्वारा अपने वक्तव्य में शासन प्रशासन में जो कार्य किए जाते हैं वह पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाने के हर संभव प्रयास करने की बात कही गई है।

जवाबदेही अधिकारी कर्मचारियों को अपने दायित्व का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 80 विद्यार्थियों ने सहभागिता की गई है।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ.डी.एस.मुजाल्दा एवं आभार डाॅ.सपना कासलीवाल द्वारा माना गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो.आर.के.जैन, डाॅ.ममता दास, डाॅ.राकेश शिन्दे, डाॅ.जितेन्द्र भगोरे, डाॅ.निधि बाजपेई, डाॅ.रीना खाण्डेकर, बसंती मुझाल्दा, डाॅ.मोहितसिंह चैहान, लालिमा विजयवर्गीय, डाॅ.राधा अलांसे, स्नेहलता मण्डलोई, विजयाराजे दरबार, महेश उपाध्याय, महेन्द्र अलावा,दिपेश डांगी, कमलेश चौहान, बिन्दु गोखले, अजय राठौर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!