राजगढ़। नगर की शासकीय स्कूल मैदान पर श्री राज ऋषभ ग्रुप द्वारा आयोजित चतुर्थ वर्ष टेनीस बाल क्रिक्रेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। जो टीम कुमारपाट और टीम श्रीराम फाइनेंस राजगढ़ के बीच खेला गया।
जिसमें टीम कुमार पाट विजय हुई। दोनों ही टीमो में धार एवं झाबुआ जिले के कई नामी खिलाड़ी भी शामिल थे। आयोजन समिति के वीरेंद्र चौहान ने बताया कि पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में धार, झाबुआ जिलों की कुल 32 टीमों ने सहभागिता की। अंतिम दिन 2 सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें विजेता रही टीम कुमार पाट को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी भेंट की गई। वही एवं उप विजेता टीम श्रीराम फाइनेंस राजगढ़ को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी भेंट की गई।
साथ ही बेस्ट बॉलर, बैट्समैन व ऑल राउंडर को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला देखने के लिए राजगढ़ सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमी पहुंचे थे। जिनके लिए आयोजन समिति की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।