राजगढ़ – सीरवी समाज की सिर्वी प्रिमियर लिग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर हुई शामिल

राजगढ़। नगर में पहली बार आयोजित हुई सिर्वी प्रिमियर लिग का शनिवार रात को दुधिया रोशनी में समाप्त हुई। 8 दिनों तक खेली गई यह स्पर्धा मालवा स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान में हुई। जिसमे समाज के 141 युवाओं ने क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी।

शनिवार रात को हुए अंतिम मुकाबले में श्रीजी स्टेशनरी ने उपविजेता रही नमामि पैंथर्स के द्वारा दिए गए 75 रन के टारगेट को महज 5 ओवर में ही हासिल कर लिया। समापन अवसर पर क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रिय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर सहित भाजपा नेता और समाज के भामाशाह उपस्थित रहे।

8 टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले –
मालवा स्पोर्टस क्लब के देवेंद्र सतपुड़ा ने बताया कि 19 अप्रैल से शुरू हुए सिर्वी समाज के इस क्रिकेट महाकुंभ में समाज के युवाओं ने अपना पंजीयन कराते हुए अपने जौहर दिखाए। आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन के जरिए 8 टीमों का निर्धारण किया गया। एक दिन में अधिकतम चार मैच खेले गए। गोकुल चौधरी ने बताया सरदारपुर तहसील के 13 ग्रामीण अंचलों से खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया था। नरेंद्र सतपुड़ा ने बताया कि राजगढ़ सहित दलपुरा, पीपरनी, छड़ावद, रिंगनोद, कंजरोटा, धुलेट, रतनपुरा, गुमानपुरा, अमोदिया, राजपुरा, बीमरोड़, करनावद आदि ग्राम की युवा प्रतिभाएं इस खेल महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाई।

समाज के वरिष्ठ भामाशाह और जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी गुलाटी सहित अन्य उपस्थित रहे। उन्होंने संपूर्ण स्पर्धा के दौरान निष्पक्ष अंपायरिंग करने वाले मुंबई के दोनों ही अंपायरर्स और मैच की कॉमेंट्री करने वालों की भी तारीफ की। मुम्बई के अरविंद चौधरी ने रॉयल स्पोर्ट्स चेनल के माध्यम से सम्पूर्ण प्रतियोगिता को लाइव टेलीकास्ट कर घर घर तक पंहुचाने का जबरजस्त किया। भाजपा नेता नवीन बानिया ने भी कहा कि सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के मकसद से आरंभ हुआ यह अनूठा आयोजन निश्चित तौर पर सभी समाजों के लिए प्रेरणा बनेगा।

26 को हुआ फाइनल मुकाबला-
समिति के पंकज सतपुड़ा ने बताया 26 अप्रैल को फाइनल मुकाबले में विजयी रही श्रीजी स्टेशनरी को 31 हजार 131 का प्रथम पुरस्कार मुकेश काग अमोदिया की ओर से दिया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार उप विजेता टीम नमामी पैंथर्स को रामा सेप्टा छड़ावद की ओर से 15 हजार 555 एवं तृतीय पुरस्कार धीरूभाई स्टार इलेवन को 7 हजार 777 रुपए राजपुरा के डॉ. अनमोल भायल की ओर से दिए गए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!