राजगढ़ – पूर्व विधायक स्वर्गीय राजा प्रेमसिंह दत्तीगांव की पुण्यतिथि सेवा दिवस के रूप में मनाई, हुए विभिन्न आयोजन

राजगढ़। बदनावर के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजा प्रेमसिंह दत्तीगाव की 23 वी पुण्यतिथि राजगढ़ में सेवा दिवस के रूप में मनाई गई।

दत्तीगाव सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष निलेश सोनी ने बताया कि स्व. राजा प्रेमसिंहजी दत्तीगाव की पुण्यतिथि के अवसर पर राजगढ़ कृषि उपज मंडी स्थित उनकी प्रतिमा पर पूजन कर माल्यार्पण किया गया। वही स्मृति वन में पौधारोपण मृत्युंजयसिंह दत्तीगांव एवं धनंजयसिंह दत्तीगांव द्वारा किया गया।

जिंसके बाद राजगढ़ के निजी अस्पताल में मरीजो को फल-बिस्किट वितरण किए गए। साथ ही गौ शाला में गाय को गौ ग्रास एवम पक्षियों को दाना देते हुए सेवा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप के डॉ बलबहादुरसिंह राठौर, अशोक भंडारी, डॉ आशीष वैद्य, लालू बना टीमायाची, निलेश परमार,बाला भाई, डॉ नंदन वैद्य, दिनेश पाण्डे, सुनील फ़रबदा, पार्षद चिन्टु चौहाण,पार्षद प्रतिनिधि शम्भूलाल परवार, अक्षय भण्डारी, प्रकाश पंडित,अजय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश शर्मा, मून्नालाल मारु, मुन्ना कामदार, हरि मिस्त्री, पप्पू सिंह भूरिया, राजा कोठारी, गोविंद मोरी, धन्नालाल वरफा, कान्हाजी सिंदडा, ओंकार मिस्त्री, तोलसिंह पटेल, टीनू भायल, निखिल राठौड़, आशीष जायसवाल, भेरू सेप्टा, गोविंद गहलोत, अंतिम राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!