राजगढ़। नगर परिषद द्वारा ई-रिक्शा के लोकार्पण और महाराणा प्रताप वाटिका में पुनः प्रारंभ की गई ट्रेन को लेकर बुधवार को पार्षदों द्वारा प्रेसवार्ता कर नगर परिषद पर आरोप लगाए गए थे।
इसको लेकर गुरुवार को नगर परिषद सीएमओ आरती गरवाल ने कहा कि पार्षदों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं। वे निराधार हैं। नगर परिषद को ई-रिक्शा जांच संबंधित कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई हैं। ई-रिक्शा की खरीदी शासन के निर्देशानुसार की गई थी। साथ ही नियमों का पालन करते हुए की गई हैं। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं की गई हैं।
वही सीएमओ गरवाल ने कहा कि महाराणा वाटिका में बच्चों की पुरानी ट्रेन पिछले तीन-चार वर्षो से बंद पड़ी थी। नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल द्वारा उसे बच्चों के मनोरंजन के लिए पुनः चालू कराने का निर्णय लिया गया था। जिससे रिपेयर करवाकर पुनः प्रारंभ किया गया हैं। इसमें किसी को गुमराह करने जैसा कोई कार्य नहीं किया हैं। सभी को विदित है कि ट्रेन को रिपेयर कर पुनः चालू किया गया हैं। पार्षदों ने जो आरोप लगाए है। वह बेबुनियाद हैं।