राजगढ़ – नया बस स्टैंड पर गांधी प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले का पुलिस ने कुछ घंटों में ही किया खुलासा, टूरिस्ट बस चालक को गिरफ्तार कर बस की जप्त, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन

राजगढ़। नगर के नया बस स्टैंड पर आज सुबह गांधी प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले को राजगढ़ थाना पुलिस ने कुछ घंटों में ही सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में एक टूरिस्ट के बस चालक को गिरफ्तार किया है तथा बस भी जप्त की है। उक्त चालक ने ही बस को रिवर्स करते समय गांधी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था।

मामले की जानकारी देते हुए राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि राजगढ़ नगर परिषद के कर्मचारी रवि चोयल निवासी अमोदिया द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन देकर सूचना दी थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा नया बस स्टैंड पर लगी गांधी जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध लोक संपति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 व धारा 324(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया तथा धार एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर तथा एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार व सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक करने व आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर पाया कि नया बस स्टैंड पर बस क्रमांक एमपी 45 पी 4311 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस को रिवर्स करते समय गांधी जी की प्रतिमा को टक्कर लग गई थी। जिससे प्रतिमा व रैलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त बस को जप्त कर थाने पर लाया गया तथा बस के चालक चंदन पिता मनोहरसिह निवासी मोगजीपाड़ा झाबुआ को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई में राजगढ़ थाने के उप निरीक्षक एमएस डंडोतिया, सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रेमपाल चौधरी, विपिन कटारा, आरक्षक दिलीप डुडवे, ईश्वर गरुडा, राकेश बघेल, अमित बामनिया, सुनील, मुनसिह व वीरेंद्र का योगदान रहा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन –
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया था। नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की थी। वही विधायक प्रताप ग्रेवाल के भाई एवं सरदारपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश ग्रेवाल ने विरोध स्वरूप अपना सिर भी मुंडवाया था।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!