राजगढ़। श्री देववंशी मालवीय लोहार समाज मंदिर तिलक मार्ग राजगढ़ पर कल हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महाआरती ओर संगीत में भजन संध्या का आयोजन होगा। मंदिर पर शाम 07.30 बजे महाआरती का आयोजन होगा उसके बाद संगीतमय भजन संध्या होंगी जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक विशाल अग्निहोत्री उज्जैन एवं भजन गायिका सुश्री हितांशी सोलंकी राजगढ़ द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी । श्री देववंशी मालवीय लोहार समाज युवा संगठन के द्वारा क्षेत्र की समस्त धर्म प्रेमी जनता से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ लेने की अपील की।
