राजगढ़ – 15 नवंबर को भव्य रूप से मनाया जाएगा जनजाति गौरव दिवस, पटेल व तड़वी सम्मेलन हुआ संपन्न, 80 गांवों से लोग हुए शामिल

राजगढ़। जनजाति विकास मंच ब्लांक सरदरपुर द्वारा आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने हेतु सरदारपुर तहसील के 80 गांव के पटेल, तड़वी वरिष्ठ जन का सम्मेलन राजगढ़ की निजी स्कूल में आयोजित किया गया।

जिसमें सभी अपने-अपने गाँव में अलग-अलग रीति रिवाज, संस्कृति, देवी देवताओं कि पूजा पाठ विधि विधान से सभी तडवी, पटेल, पुजारी द्वारा गांव की रीति रिवाज परंपरा संस्कृति पर प्रकाश डाला गया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि कैलाश आमलियार द्वारा अपने-अपने गाँव में अपने परंपरागत वेशभूषा पहनकर डोल-मांदल के साथ बड़े धूमधाम के साथ 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस का आयोजन करने की योजना बनाते हुए इस पर मार्गदर्शन दिया गया। सम्मेलन में जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न गांवों से पटेल, तडवी, पुजारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!