राजगढ़ – धुलेट और दत्तीगांव में अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित कर रहे दो झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, दवाईयां जब्त करते हुए सील किए क्लीनिक

राजगढ़। स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम द्वारा ग्राम धुलेट और दत्तीगांव में गुरुवार को अवैध तरीके से क्लीनिक का संचालन कर रहे दो झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई की है। टीम द्वारा दवाईयां जब्त करते हुए क्लीनिक भी सील किए गए हैं। उक्त कार्रवाई के बाद ग्रामीण अंचलो में झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया हैं।

दरअसल अवैध क्लीनिक संचालित करने की शिकायत लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। इसके चलते एसडीएम आशा परमार के निर्देशन में एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला मुजाल्दा द्वारा कार्रवाई की गई हैं। कार्रवाई के लिए जैसे ही टीम दत्तीगांव एवं धुलेट पहुंची तो अन्य झोलाछाप भाग निकले। हालांकि दत्तीगांव में आशाराम एवं धुलेट में अनुकूल विश्वास को अवैध तरिके से क्लीनिक संचालित करते पकड़ा गया। क्लीनिक पर दवाईयां जब्त करते हुए सील भी किए गए हैं।

कार्रवाई के दौरान सीबीएमओ मुजाल्दा के अलावा डॉ. दीपक सोलंकी, डॉ. संजय सिंगार, राहुल भारती, राजगढ़ थाने से ईश्वरसिंह गरुड़, देवेंद्र पंवार, रमेश बघेल आदि उपस्थित थे।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला मुजाल्दा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करने वालो पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!