सरदारपुर। ग्राम मोयाखेडा के समीप खेत के पास सड़क किनारे सुबह करीब 8 बजे एक युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त राहुल पिता कमलेश उम्र 22 वर्ष निवासी टांडाखेड़ा मेहगांव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों द्वारा ग्राम मोयाखेड़ा में सड़क किनारे एक युवक का शव देखा। युवक के शव से कुछ ही दूर उसकी बाइक तथा मोबाइल भी मिला। युवक की बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था मे मिली। पुलिस ने शव की शिनाख्त शुरू की तो कुछ ही समय के बाद युवक की पहचान ग्राम टांडाखेड़ा निवासी राहुल पिता कमलेश के रुप में हुई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्डम हेतु सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर भेजा।
सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना ने बताया की युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे। युवक राहुल लंबे समय से गुजरात रह रहा था जो कुछ ही समय पहले अपने घर आया था। युवक रात्रि में सिंचाई करने के लिए खेत पर गया था। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी होगी। जिससे उसकी मृत्यु हुई है। हालांकि फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही हैं।