सरदारपुर। अनुभाग क्षेत्र सरदारपुर के नवागत एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बुधवार को सरदारपुर एसडीओपी का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद नवागत एसडीओपी परिहार ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही अपराधो में सही विवेचना करेंगे ताकि अपराधी बच ना पाए तथा बेकसूर फंस ना पाए। असामाजिक तत्वो पर कानूनी कार्रवाई करेंगे ताकि आम जनता शांतिपूर्ण तरीके से अपना जीवन जीए। नवागत एसडीओपी ने कहा कि जनता सीधे जुड़कर अपनी समस्या बता सकती हैं।
दरअसल 23 नवंबर को गृह विभाग द्वारा एक आदेश जारी करते हुए सरदारपुर एसडीपीओ आशुतोष पटेल को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध नगरीय इंदौर के पद पर पदस्थ करते हुए कार्यवाहक सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर विश्वदीप सिंह परिहार को एसडीओपी सरदारपुर के पद पर पदस्थ किया था।