राजगढ़। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 27 जनवरी को महू में होने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान महारैली के संबंध 18 जनवरी 2025 को सरदारपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी शाम 6 बजे राजगढ पहुचेंगे जहा नगर परिषद परिसर (पुराना बस स्टैण्ड) पर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन मे शामिल होकर कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, मोहनलाल मुकाती, बालमुकुन्द पाटीदार ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन मे सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, जिला कांग्रेस प्रभारी रघु परमार मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान जिला कांग्रेस पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, पिछडा वर्ग सहित जनपद सदस्य, सरपंच, पंच आदि जनप्रतिनिधी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।