राजगढ़ – श्री महावीर हनुमान गौशाला पर भव्य कलश यात्रा के साथ दस दिवसीय महोत्सव प्रारंभ, जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत

राजगढ़। मोहनखेड़ा-पिपरनी मार्ग स्थित श्री महावीर हनुमान गौशाला एवं आश्रम पर आयोजित दस दिवसीय महोत्सव के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में 1008 युवती एवं महिलाएं सिर पर कलशर उठाए निकली।

यात्रा श्री माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर निकली। यात्रा में बैंड पर बज रहे भक्ति गीतों से शहर का वातावरण धर्ममय हो गया था। यात्रा को दौरान अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। यात्रा में बग्घी में कथावाचिका, अयोध्या और काशी से पधारे संत बैठे थे। जो शहरवासियों का अभिवादन स्वीकारते नजर आए। मुख्य मार्गो से होते हुए यात्रा आयोजन स्थल पर पहुंची। जहां विधिपूर्वक कलश पूजन कर स्थापना की गई। इसके बाद महोत्सव प्रारंभ हुआ।

दरअसल दस दिवसीय महोत्सव 6 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलेगा। दस दिवसीय इस महोत्सव के तहत प्रतिदिन धार्मिक आयोजन होंगे। सात अप्रैल को शुभ मुहूर्त में 108 कुंडिय श्रीराम नाम जप हवन महायज्ञ विधिपूर्वक प्रारंभ होगा। साथ ही श्रीराम कथा भी प्रारंभ होगी। 15 अप्रैल को संतश्री रामशंकरदासजी महाराज की प्रतिमा स्थापना लाभार्थी परिवार द्वारा की जाएगी। महोत्सव के अंतिम 16 अप्रैल को सर्व समाज का निशुल्क कन्या विवाह एवं नगर चौरासी का आयोजन होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!