राजगढ़। कृषि उपज मंडी में परिसर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा सरकार के जमीन अधिग्रहण कानून वापस लिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 8 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। धरने के 8 वें दिन आज बुधवार को सरदारपुर एसडीएम आशा परमार तथा राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान धरना स्थल पर पहुंचे। तथा धरना प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश सोलंकी सहित यूनियन के पदाधिकारियों से चर्चा की।
दरअलस भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा जमीन अधिग्रहण कानून वापस लिए जाने, जिला सहकारी बैंको की ऋण राशि जमा करवाने की अवधि बढ़ाई जाने, प्रदेश की सभी अनाज मंडियों में 2 तौल काटे किए जाने एवं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा पूर्व में दिए गए मांगो के ज्ञापन के निराकरण किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन दिन धार जिले से विभिन्न स्थानों से यूनियन के पदाधिकारी तथा किसान शामिल हो रहें हैं।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के धार जिलाध्यक्ष राकेश सोलंकी ने बताया कि धरना प्रदर्शन के आठवें दिन आज बुधवार को सरदारपुर एसडीएम चर्चा करने पहुंचे थे। उन्होंने धरना कब खत्म होगा इसको लेकर हमसे सवाल किया। हमने स्पष्ट किया हैं कि जब तक हमारी मांगे नही मानी जाएगी तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिन में मांगे पूरी नही हुई तो चक्काजाम तथा आमरण अनशन करने की तैयारी करेंगे।