राजगढ़। बलदेव हनुमान एवं मही माता के सानिध्य मे क्षेत्र की प्रसिध्द पांच दिवसीय माही पंचक्रोशी पदयात्रा रविवार प्रथम विश्राम स्थल माही उद्गम स्थल मिंडा से सुबह निकलकर बलेडी, केली, बडोदिया, बिछीया, भोपावर, नरखेडा हनुमान चोकडी राजगढ, लालबाई फुलबाई माताजी मंदिर राजगढ होते हुए प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नरसिंह देवला पहुंची। यात्रा में धर्म ध्वजा के लाभार्थी शिवांग प्रताप ग्रेवाल ध्वज उठाकर एवं रामप्रकाश मचार अखण्ड ज्यौत उठाकर चल रहे थे। यात्रा के दुसरे दिन भी विभीन्न ग्रामो मे पदयात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया एवं पदयात्रियो को स्वल्पाहार करवाया गया।

राजगढ नगर मे नरखेडा चोकडी एवं लालबाई फुलबाई माताजी मंदिर पर राजपूत समाज द्वारा पंचकोशी पदयात्रा का स्वागत कर धर्म ध्वज लाभार्थी शिवांग प्रताप ग्रेवाल, अखण्ड ज्यौत लाभार्थी रामप्रकाश मचार, महंत मंगलदास महाराज, समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र मण्डलोई, राजगढ थाना प्रभारी दीपकसिंह चोहान आदि का साफा बांधकर सम्मान किया गया। राजगढ में पुराना बस स्टैंड पर नगर परिषद राजगढ एवं जनजाति विकास मंच द्वारा भी यात्रा का स्वागत-सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व न.प. अध्यक्ष ब्रजेश ग्रेवाल, मधुसुदन गर्ग, कनकमल जैन, शैतानसिंह चैहान, सत्यनारायण वैष्णव, अंतरसिंह पुजारी, जीवनसिंह सिसौदिया, खुमानसिंह राजपूत, विष्णु चौधरी, कृष्णा बारोड, भादरसिंह सिसौदिया, प्रभु रेवर, राज यादव, प्रिंस यादव आदि उपस्थित रहे।