राजगढ़। नगर परिषद सीएमओ आरती गरवाल को पार्षदों ने आवेदन देकर महात्मा गांधी की पुरानी प्रतिमा ही स्थापित करने की मांग की। पार्षद पंकज बारोड़, सन्नी सिसोदिया, रमेश राजपूत, राजेश गुंडिया तथा पार्षद प्रतिनिधि अजय जायसवाल ने सीएमओ को दिए आवेदन में बताया कि कुछ दिन पहले रात्री में न्यू बस स्टैंड पर स्थित गाँधी जी की आधार स्तंभ बस द्वारा क्षतीग्रस्त होगया था जिसमें गाँधी जी की प्रतिमा को कोई क्षती नही हुई है। निकाय द्वारा आधार स्तंभ पुनः बना दिया गया एवं रंगाई पुताई करवाकर पुनः वही महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा तत्काल लगवाई जाए।
