ब्रेकिंग

राजगढ़ – माताजी मंदिर पर श्री गणपति अम्बिका युवा मंच द्वारा मनाया जा रहा नवरात्रि महोत्सव, अष्टमी व नवमी तिथि को खुलेंगे गर्भगृह में विराजित मां कामख्या के द्वार

राजगढ़। पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर श्री गणपति अम्बिका युवा मंच द्वारा ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम जी भारद्वाज तथा आचार्य हेमंत व कृष्णा भारद्वाज के सानिध्य में भव्य रूप से शारदेय नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। आयोजन के तहत प्रतिदिन लाभार्थी परिवारों द्वारा आरती का लाभ लिया जा रहा है। प्रसिद्ध एसएम म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों द्वारा गरबों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। जिस पर नगर की माता-बहनों द्वारा गरबा रास किया जा रहा हैं।

तीन स्थानों पर हो रहा एलईडी से प्रसारण –
श्री गणपति अंबिका युवा मंच के अध्यक्ष श्याम कुशवाह व महासचिव कंकुसिह बारोड़ ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव का राजगढ़ शहर में तीन स्थानों पर एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जा रहा हैं। महोत्सव में शामिल होने हेतु प्रतिदिन राजगढ़ सहित क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। आयोजन के तहत महानवमी 1 अक्टूबर बुधवार को 1008 दीपक में 1 लाख 8 हजार 864 बातीयो से महाआरती की जाएगी। साथ ही मां नवदुर्गा की महाआरती लक्की ड्रा के माध्यम से होगी। नवरात्री महोत्सव के लाभार्थी परिवारों का प्रतिदिन बहुमान भी मंच द्वारा किया जा रहा है। महोत्सव को सफल बनाने में श्री गणपति अम्बिका युवा मंच के सभी सदस्य जुटे हुए हैं।

अष्टमी व नवमी को खुलेंगे मां कामख्या के द्वार –
श्री माताजी मंदिर पर गर्भगृह में विराजित दक्षिण मुखी मां कामाख्या कालिका के द्वार भक्तों के दर्शन हेतु अष्टमी व नवमी तिथि को खोले जाएंगे। मंदिर के आचार्य कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि शारदेय नवरात्रि की अष्टमी तिथि मंगलवार व नवमी तिथि बुधवार को मां कामख्या कालिका के द्वार खोले जाएंगे। दोनों ही दिन प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक मां के दर्शन हेतु द्वार खुले रहेंगे। मां कामख्या के दर्शन मात्र से ही कई प्रकार के रोग व कष्ट दूर होते हैं। साथ ही निसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति भी मां की कृपा से होती हैं। चैत्र व शारदेय नवरात्री की अष्टमी व नवमी तिथि को ही मां कामख्या के द्वार भक्तों के दर्शन हेतु खोले जाते हैं। इस दौरान यहां क्षेत्रभर से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!