राजगढ़। नगर परिषद के अमले द्वारा राजगढ़ में पतंग की दुकानों पर तलाशी अभियान चलाकर प्रतिबंधित नायलॉन के धागे के विक्रय को लेकर तलाशी की गई। दरअलस जिला प्रशासन द्वारा नायलॉन के धागे पर के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है।
इसको लेकर नगर परिषद सीएमओ आरती गरवाल के निर्देश पर नगर परिषद की टीम द्वारा बुधवार को राजगढ़ में जवाहर मार्ग एवं तिलक मार्ग स्थित पतंग की दुकानों पर प्रतिबंधित नायलॉन के धागे के विक्रय को लेकर तलाशी ली गई। इस दौरान नगर परिषद की टीम द्वारा पतंग दुकानदारो को समझाईश दी गई कि नायलॉन का धागा विक्रय ना करें।
अगर विक्रय करते हुए पाए गए तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर परिषद के मनोज कुमार शर्मा, अर्जुन चोयल, तिलकराज परिहार, एमआईएस ऑपरेटर देवेंद्र मालवीय सहित अन्य मौजूद रहें।