राजगढ़। प्रजापति समाज के महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज द्वारा निकाली जा रही श्री श्रीयादे माता प्रजापति समाज धर्म जागरण रथ यात्रा शनिवार को राजगढ़ पहुँची। रथ यात्रा के राजगढ़ पहुंचने पर प्रजापति समाज द्वारा मोहनखेड़ा गेट से संजय कॉलोनी तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में समाज की महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश लेकर निकली तथा महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज आशीर्वाद प्रदान करते हुए निकलें। साथ ही श्री श्रीयादे माता का रथ भी यात्रा में मौजूद रहा। यात्रा संजय कॉलोनी पहुंचकर धर्म सभा मे परिवर्तित हुई।
धर्मसभा में मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति तथा विधायक प्रताप ग्रेवाल मुख्य रूप से शामिल हुए। धर्मसभा संबोधित करते हुए समाज के महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज ने समाजजनों से संगठित रहने का आव्हान करते हुए कहा कि समाज के बेटे और बेटी को समान रूप से शिक्षा दे, क्योकि अगर समाज के बेटा-बेटी शिक्षित होंगे तो ही आने वाली पीढ़ी मजबूत होगी।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति द्वारा सरकार द्वारा प्रजापति समाज के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वही विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा धर्मसभा को संबोधित करते हुए प्रजापति समाज के सामने आने वाली कई समस्यायों से माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष को अवगत करवाया। साथ ही प्रजापति समाजजनो को शैलो चाक प्रदान करने हेतु विधायक निधि से तीन लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
धर्मसभा को नगर परिषद सरदारपुर उपाध्यक्ष प्रजापति शैलेंद्र चौहान, समाज के युवा उद्यमी नरेंद्र गोले तथा भेरूलाल जाजपरा पेटलावद ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंच पर आंनद प्रजापति भोपाल, महेश प्रजापति पटवारी, थांदला के पार्षद जगदीश प्रजापति, कैलाश प्रजापति लेडगांव, कुंदन प्रजापति, शंकर प्रजापति लाबरिया सहित अन्य मंचासीन रहे। इस अवसर पर क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। धर्मसभा में स्वागत भाषण मोहन प्रजापति ने दिया। कार्यक्रम का संचालन रमेश प्रजापति ने किया तथा आभार दीपक प्रजापति ने व्यक्त किया।