राजगढ़ – रेल लाओ समिति की बैठक हुई सपंन्न, इंदौर-दाहोद रेल लाइन को क्षेत्र से जोड़ने के लिए अभियान की योजना बनाई

राजगढ़। इंदौर-दाहोद रेल लाइन को भोपावर, सरदारपुर, राजगढ़ और मोहनखेड़ा जैन तीर्थ से जोड़ने के उद्देश्य से रेल लाओ समिति, राजगढ़-सरदारपुर क्षेत्र की बैठक बुधवार रात ओसवाल धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में रणनीति और चरणबद्ध योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के दौरान समिति के सदस्य मुकेश कावड़िया और अक्षय भंडारी ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए रेल लाइन से संभावित लाभ, व्यापारिक विकास, और मौजूदा चुनौतियों पर जानकारी दी। समिति के धर्मेंद्र भंडारी ने पूर्व में तैयार किए गए 10 बिंदुओं का वाचन किया, जिसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में वीरेंद्र जैन, मनोहर वैष्णव, फारुक अहमद खान, पंकज मामा, हेमंत वागरेचा, चंदन शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने विचार रखे। सभी ने एकमत से सहमति व्यक्त की कि समिति का उद्देश्य राजनीति से ऊपर उठकर सर्वधर्म समुदाय को साथ लेकर क्षेत्रीय विकास की इस पहल को सशक्त करना है।

बैठक में मोहनखेड़ा जैन तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, सुनील बाफना, नीलेश सोनी, रविकांत माहेश्वरी, बादल सोनी, निमिष जैन सहित अनेक स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 जनवरी को पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा, जिसमें घर-घर जाकर नागरिकों से दो पोस्टकार्ड लिखवाए जाएंगे। एक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री के नाम और दूसरा रेलवे मंत्री के नाम होगा। इसके बाद नगर में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। गली-चौराहों पर फ्लैक्स और बैनर लगाकर जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही, क्षेत्र की मांग को मजबूती से रखने के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

समिति के आव्हान पर अब तक हज़ारों ईमेल रेलवे मंत्री, केंद्रीय राज्यमंत्री, धार-महू सांसद, मुख्यमंत्री और जिला प्रभारी को भेजे जा चुके हैं। समिति ने जनता से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया है, ताकि क्षेत्रीय विकास की यह महत्वपूर्ण पहल सफल हो सके।। बैठक के अंत में समिति के सदस्य रमेशचंद्र मुकाती ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!