राजगढ़। स्थानीय कृषि उपज मंडी में व्यवस्था का जायजा लेने गुरुवार को सरदारपुर एसडीएम सलोनी अग्रवाल मंडी पहुंची। उन्होंने भावांतर भुगतना योजना के तहत की जा रही सोयाबीन की खरीदी की जानकारी लेते हुए मौके पर मौजूद किसानों से चर्चा की।

एसडीएम सलोनी अग्रवाल कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर कृषि उपज मंडी पहुंची। यहां उन्होंने शासन की भावांतर भुगतान योजना के तहत की जा रही सोयाबीन खरीदी की जानकारी लेते हुए व्यापारियों से कहा कि वे इस योजना के दौरान किसानों का सोयाबीन उचित भाव में खरीदे। ताकि किसान नुकसानी से बच सकें। एसडीएम ने कहा कि भावान्तर योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना हैं। इस योजना में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दे ताकि अतिवृष्टि से जो नुकसानी हुई हैं। उसकी भरपाई हो सके।
एसडीएम ने मंडी सचिव श्यामलाल पँवार व निरीक्षक उदयसिंह चौहान से व्यापारिओं के भण्डारण की जानकारी ली तथा तोल कांटे का निरीक्षण भी किया। एसडीएम ने बेमौसम हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने किसानों के लिए कम दामो में मिलने वाली सब्जी-पूरी होटल का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।

इस दौरान तहसीलदार मुकेश बामनिया, पटवारी राजेन्द्र सोनी व कुसुमलता सहित मंडी कर्मचारी उपस्थित रहे।





 
															 
															













