राजगढ़ – जयंतसेनसुरीश्वरजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित 2 दिवसीय दिव्यांग उपकरण जांच शिविर का हुआ समापन, 300 लोगों की हुई जांच, पात्र पाए गए दिव्यांगों को मिलेंगे कृत्रिम अंग एवं उपकरण

राजगढ़। परम पूज्य पुण्य सम्राट श्रीमद्विजय जयंतसेनसुरीश्वरजी महाराजा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा राजगढ़ एवं श्री राज राजेंद्र श्वेतांबर तीर्थ दर्शन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग उपकरण जांच शिविर का आज समापन हुआ।

जानकारी देते हुए नवयुवक परिषद के सचिव प्रणय भंडारी ने बताया कि इन दो दिवस में करीब 300 दिव्यांगों की जांच एवं परीक्षण हुआ। परीक्षण भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर के सुरेशजी मेहरा एवं जुगलकिशोरजी शर्मा द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण पश्चात पात्र पाए गए दिव्यांगो को कृत्रिम अंग एवं उपकरण आगामी दिनों में जल्द ही पुनः शिविर लगाकर वितरित किए जाएंगे। पधारे समस्त मरीजों एवं परिजनों की भोजन व्यवस्था की गई ।

शिविर के मुख्य लाभार्थी कांतिलाल कनकमल जैन परिवार राजगढ़ रहे। एवं राजगढ़ जैन श्रीसंघ एवं परिषद के सदस्य परिवार सहयोगी लाभार्थी रहें। इस अवसर पर नवयुवक, महिला, तरुण, बहु परिषद एवं श्री जयंतसेन म्यूजियम ट्रस्ट मंडल के स्टाफ ने अपनी सेवा प्रदान की।

मूकबधिर आश्रम बरमखेड़ी भी पहुंचे विशेषज्ञ –
प्रथम दिवस के शिविर के पश्चात शाम को जयपुर के विशेषज्ञ की टीम राजगढ़ परिषद साथियों के साथ मूकबधिर आश्रम बरमखेड़ी पहुंची, जहां पर सुनने की समस्या वाले बच्चों की जानकारी ली गई। तथा सुनने की समस्या वाले सभी 42 बच्चों को निशुल्क कान की मशीन प्रदान की जाएगी। साथ ही भाबरा नेत्रहीन छात्रावास के 17 नेत्रहीनो को ब्लाइंड स्टिक प्रदान की जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!