राजगढ़। क्रिकेट की दुनिया में आइपीएल को लेकर बढ़ी हुई दीवानगी का असर अब क्षेत्र में भी नजर आने लगा है। नतीजतन राजगढ़ क्षेत्र में पहली बार आइपीएल की तर्ज पर सिर्वी समाज के युवाओं ने एसपीएल (सिर्वी प्रीमियर लीग) की शुरूआत का जिम्मा उठा लिया है। 19 अप्रैल से राजगढ़ नगर में कुक्षी रोड़ पर ओल्ड सीमेंट फैक्ट्री के सामने मैदान पर सिर्वी समाज का क्रिकेट महाकुंभ आरंभ होगा। इसके लिए समाज के 141 युवाओं ने अपना पंजीयन भी करा लिया है। आयोजन की सफलता के लिए समाज के भामाशाह हर संभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं
समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. मुन्नालाल भायल एवं तहसील अध्यक्ष कमलेश वर्फा ने बताया कि इस आठ दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ में पूरी तरह से आइपीएल की तर्ज पर आयोजन होगा। इसमें जहां आक्सन के जरिए 8 टीमों का निर्धारण किया जाएगा तो वहीं एक दिन में अधिकतम चार मैच रात्री में दुधिया रोशनी में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि मैच की शुरूआत शाम 7ः30 बजे से होगी। गौरतलब है कि बड़े स्तर पर इस तरह का आयोजन क्षेत्र में पहली बार होगा। इससे पहले बड़ौदिया और रिंगनोद जैसे छोटे ग्रामीण इलाकों में जरूर आइपीएल की तर्ज पर मैच हुए है लेकिन तहसील स्तरीय आयोजन पहली बार होगा।
13 ग्रामों की प्रतिभाएं आई बाहर –
अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रदेश राजनीतिक सचिव मदन चोयल ने बताया कि सरदारपुर तहसील के 13 ग्रामीण अंचलों से खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है। जो खेल के माध्यम से सामाजिक समरसता का परिचय देंगें। समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रेम सोलंकी दलपुरा ने बताया कि राजगढ़ सहित दलपुरा, पीपरनी, छड़ावद, रिंगनोद, कंजरोटा, धुलेट, रतनपुरा, गुमानपुरा, अमोदिया, राजपुरा, बीमरोड़, करनावद आदि ग्राम की युवा प्रतिभाएं इस खेल महोत्सव में अपने जौहर बिखेरेंगे।
31 हजार होगा पहला इनाम –
आयोजन समिति के नरेंद्र सतपुड़ा ने बताया कि 8 दिवसीय आयोजन का समापन 26 अप्रैल को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। इसमें विजेता टीम को समाज के मुकेश काग अमोदिया की ओर से 31 हजार 131 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं उप विजेता को रामाजी सेप्टा छड़ावद की ओर से 15 हजार 555 का द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। तृतीय पुरस्कार के तौर पर 7 हजार 777 रुपए राजपुरा के डॉ. अनमोल भायल द्वारा दिया जाएगा।
हर मैच का होगा लाइव प्रसारण –
समिति के गोकुल चौधरी ने बताया कि सभी 32 मैचों का लाइव प्रसारण डिजिटल कैमरों के माध्यम से किया जाएगा। इसका कार्य मुंबई के यू-ट्यूबर अरविंद चौधरी को दिया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि रात में आयोजन स्थल पर ना आने की स्थिति में घर पर भी मोबाइल या टीवी के जरिए मैच का आनंद लिया जा सकेगा। समिति के किशन वर्फा, राजेश काग, आयुष चोयल, रवि सोलंकी, हीरालाल डायमंड, पंकज सतपुड़ा, मुकेश गेहलोत, कान्हा मोलवा आदि इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।