राजगढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल 60वा स्थापना दिवस का कार्यक्रम षष्टिपूर्ति वर्ष के रूप में स्थानीय उदय पैलेस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता विहिप बजरंग दल के प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख संजय होलकर ने बौद्धिक देते हुए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना, कार्य एवं उपलब्धियां के बारे में बताया।
कार्यक्रम में संत श्री मंगल दास जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हरिओम श्रीमाली, संघ के जिला संघ चालक बाबूलाल हामड, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष भरत व्यास मंचासीन रहे। कार्यक्रम में राजगढ़ नगर सहित आसपास क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकगण, समाजजन एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री मुकेश मोलवा ने किया तथा आभार विहिप के जिला कोषाध्यक्ष सुभाष कुमावत ने व्यक्त किया।