राजगढ़। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित कुक्षी चौकड़ी पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरू हो गया। इसके लिए पहले चरण में सर्विस रोड़ बनाया जा रहा है। इस कार्य को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इंदौर की निगरानी में दिल्ली की एक निर्माण कंपनी ने शुरू कर दिया है। फोरलेन मार्ग के दाएं और बाएं साइड सर्विस रोड़ को बनाया जा रहा है। जिससे ओवरब्रिज निर्माण के समय यातायात बाधित नही होगा ओर सुगमता से वाहनो की आवाजाही चलती रहेगी।
गौरतलब हैं कि लंबे समय से यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही थी। राजगढ़ में कुक्षी चौकड़ी पर बन रहा ओवरब्रिज करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इस और ओवरब्रिज के बनने से दुर्घटना की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। साथ ही राजगढ़ से कुक्षी जाने वाले राहगीरों को भी सड़क की क्रॉसिंग में किसी तरह की दिक्कतें नही आएगी। हालांकि इधर, फोरलेन चौकड़ी स्थित होटल व्यापारी सहित अन्य व्यापारियों का कहना हैं कि ओवरब्रिज बनने से उनका व्यापर पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगा।

18 माह में बनकर तैयार होगा ओवरब्रिज –
हादसों पर अंकुश लगाने के लिए फोरलेन चौकड़ी पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के तकनीकी प्रबंधक आदित्य सुमन ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद मार्ग स्थित कुक्षी चौकड़ी के ओवरब्रिज का कार्य लगभग 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं। कार्य के आरंभ में पहले सर्विव रोड़ का निर्माण किया जा रहा है तथा लेवलिंग भी की जा रही है।
तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि ओवरब्रिज की लंबाई करीब एक किलोमीटर की होगी। जो फोरलेन स्थित निजी हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर मोहनखेड़ा रोड़ के अंडर ब्रिज पुल के समीप तक पहुचेंगा। ओवरब्रिज का डिजाइन यातायात सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैं। ओवरब्रिज अंडर पास की चौड़ाई लगभग 30 मीटर रखी जाएगी जिससे भारी वाहनों सहित सभी प्रकार के वाहन आसानी से गुजर सकेंगे।

सर्विस रोड़ का बनने के बाद शुरू होगा ओवरब्रिज का निर्माण –
फोरलेन चौकड़ी पर बनने वाले सर्विस रोड का कार्य तेजी से जारी है। ताकि ओवरब्रिज बनने के समय यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी नही उठानी पढ़े। फोरलेन चौकड़ी पर सर्विस रोड़ बनाने का काम जल्द ही पूरा हो इसलिए जेसीबी मशीन व पोकलेन की मदद ली जा रही हैं।

















